‘‘राम हमारे घट-घट वासी, ह्दयनिवासी सीता है…’’ -कवि किशोर पारीक

श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का छठा दिवस

अजमेर 06 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज छठा दिवस पर छह प्रतिभागियों ने भाग लेकर भगवान राम पर आधारित कविताओं का पाठ किया।

प्रतियोगिता में सुप्रसिद्ध साहित्यकार, रचनाकार श्री किशोर पारीक जी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर राजस्थान के कुछ जिलें प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विचार कर रहे है, वही अजमेर इस प्रतियोगिता में अग्रणी भूमिका में अग्रसर है, श्री पारीक ने अजमेर जिले के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए अपनी शुभकामनाऐं देते हुए अपनी राम सेतु पर आधारित स्वरचित रचना ‘‘राम हमारे घट-घट वासी, ह्दयनिवासी सीता है…’’ को सुनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को नमन करते हुए सप्तक संस्था के अतिथि कलाकार श्री नरेन्द्र जैन ने सुप्रसिद्ध गीत हमें तो प्यारे है श्रीराम, बनाऐगें वह बिगडे़ काम मधुर गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगणों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया।

प्रतिभागियो ने श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील सौंदर्य का वर्णन करते हुए सर्वप्रथम श्रीमती संतोष गुप्ता ने रचनाकार लोकेश इंदोरी की रचना ‘‘कथा एक सन्यासी की…’’ मास्टर उज्जवल लोढ़ा ने अपने दादा मानमलजी लोढ़ा की रचना ‘‘रघुकुल रीत सदा चली आयी…’’ ब्रह्मा नगरी पुष्कर से प्रतिभागी दीक्षा शर्मा ने महर्षि व्यास की रचना ‘‘रामाष्टकम’’ को प्रस्तुत किया वही किशनगढ़ के शंकर लाल दाधिच ने रचनाकार रेखा शर्मा की रचना ‘‘आ लौट के आजा रघुवीर, तुम्हे जनता बुलाती है…’’सुरेश चंद गोडेश्वर ने अपनी पिता की रचना ‘‘राम राज्य होगा भारत में, विश्व गुरू बन जाऐगे’’ की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

संस्था के ललित कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमती विनीता बाड़मेरा, व डॉ. विनिता अंशित जैन थे। विनिता बाड़मेरा ने भगवान राम की स्तुति की एवं डॉ. विनिता जैन ने केवट प्रसंग ‘‘मेरी छोटी सी नाव, कैसी बिठाऊ मेरी नाव मे.., की प्रस्तुति से भगवान श्रीराम को नमन किया।
संस्था की जिला सचिव डॉ. दीपिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 07 अगस्त को दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए उत्सुक है।

श्रीमती शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है। यह प्रतियोगिता जिला, प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!