पंचायत समिति कि स्थाई समितियों का गठन सम्पन्न

केकड़ी 6 अगस्त, (पवन राठी)
पंचायत समिति केकड़ी की स्थाई समितियों के चुनाव गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुए। विकास अधिकारी मधुसूदन रतनू ने बताया कि (प्रशासन व संस्थापन समिति का अध्यक्ष प्रधान होनहार सिंह राठौड़ व सदस्यों में उप प्रधान राजू धाकड़, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार कुर्मी,कंचन देवी,संदीप पाठक तथा लाडा देवी,दुर्गा देवी धाकड़ गोपाल मीणा व पुष्पा कँवर पदेन सदस्य निर्वाचित हुए इसी प्रकार वित्त एवं कराधान समिति की लाडा देवी अध्यक्ष,पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी,दिनेश कुमार कुर्मी,गोपाल मीणा व मंजू कंवर सदस्य निर्वाचित हुए विकास और उत्पादन(कृषि पशुपालन लघु सिंचाई सहकारिता कुटीर उद्योग सहित अन्य विषय से संबंधित) समिति में दुर्गा देवी धाकड़ अध्यक्ष,पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कंवर,कंचन देवी, घनश्याम आचार्य व सुरता देवी बेरवा सदस्य।शिक्षा समिति में गोपाल मीणा अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कंवर,दुर्गा देवी धाकड़,लाडा देवी शर्मा व सोनू कुमावत सदस्य। ग्रामीण जल प्रदाय स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति में पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कंवर अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य लाडा देवी शर्मा, गोपाल मीणा,बन्ना लाल बेरवा व सोनू कुमावत सदस्य।ग्रामीण विकास समिति में प्रधान होनहार सिंह राठौड़ अध्यक्ष,उपप्रधान राजू धाकड़,पंचायत समिति सदस्य दुर्गा देवी धाकड़, दिनेश कुमार कुर्मी व जगदीश बेरवा सदस्य निर्वाचित हुये।

error: Content is protected !!