दिनांक 06.08.2021। जिला परिषद् में शुक्रवार को जिला परिषद् की छह स्थायी समितियों के गठन हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला प्रमुख महोदया ने सभी सदस्यो को जिला परिषद की समितियों के कार्य एवं कार्यप्रणालियों पर अपने विचार रखे तथा सभी सदस्यो को निर्वाचन की प्रक्रिया की जटिलता के बारे में भी बताया। इसके उपरान्त सभी सदस्यो ने एक मत से जिला प्रमुख श्रीमती पलाडा को अपने विवेक से सदस्यो को समिति में स्थान देने के लिए सहमति दी। पंचायतीराज नियमों के तहत् छह स्थायी समिति में प्रत्येक के लिए पांच-पांच सदस्यों के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा द्वारा नामंाकन प्राप्त किए गए। जिला प्रमुख सुषील कवंर पलाडा के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने एक मत होकर निर्विरोध चुनाव पर सहमति जताई। प्रषासन एवं स्थापना समिति, वित्त व कराधान समिति, षिक्षा स्थायी समिति, विकास व उत्पादन समिति, सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय समिति व ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों हेतु जिला परिषद् सदस्यों द्वारा नामांकन प्रस्तुत किए गए। स्थायी समितियो के निर्वाचित सदस्यों द्वारा शनिवार को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
दीपक कादिया
7737597589