जिला परिषद में सम्पन्न हुये स्थायी समितियों के अध्यक्ष के चुनाव

दिनांक 07.08.2021। जिला परिषद् में शुक्रवार को जिला परिषद् की छह स्थायी समितियों के गठन हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिला प्रमुख महोदया ने सभी सदस्यो को जिला परिषद की समितियों के कार्य एवं कार्यप्रणालियों पर अपने विचार रखने तथा सभी सदस्यो को निर्वाचन की प्रक्रिया की जटिलता के बारे में भी बताया था। इसके उपरान्त सभी सदस्यो ने एक मत से जिला प्रमुख श्रीमती पलाडा को अपने विवेक से सदस्यो को समिति में स्थान देने के लिए सहमति प्रदान करते हुये निर्विरोध चुनाव कराने की मंषा जाहिर की थी। इसी क्रम में आज दिनांक 07.08.2021 को षिक्षा स्थाई समिति, वित्त एवं कराधान समिति, विकास एवं उत्पादन समिति तथा सामाजिक सेवाएं ओर सामाजिक न्याय समिति के निर्वाचित सदस्यो मे से अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न किये गये। जिसमें सभी सदस्यों ने निर्विरोध समस्त समितियों के अध्यक्षो का चुनाव किया। प्रषासन एवं स्थापना समिति एवं ग्रामीण विकास समिति में अध्यक्ष जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा पदेन अध्यक्ष है। अतः शेष समिति षिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुमन कवंर, वित्त एवं कराधान समिति के अध्यक्ष श्री श्रीलाल तवंर, विकास एवं उत्पादन समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, सामाजिक सेवाएं ओर सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष श्रीमती गौरा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन उपरान्त श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर एवं श्री भवंर सिंह पलाड़ा ने सभी निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्षो को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। जिला प्रमुख ने अपने शुभकामना उद्बोधन में समस्त निर्वाचित अध्यक्षो एवं सदस्यों को अपने-अपने कर्तव्यो को निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक वहन करते हुये जिले के अन्तिम छोर पर बैठे गरीब व्यक्ति को पारदर्षी तरीके से लाभान्वित कराने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु वचनबद्ध किया।
दीपक कादिया
7737597589

error: Content is protected !!