बड़गांव के बजरंग दल के बजरंगीयो ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा

आज दिनांक 9 अगस्त को बड़गांव में बजरंग दल प्रखंड 8 के कार्यकर्ताओं ने भव्य कावड़ यात्रा निकाली हर साल बड़गांव के युवा इसी प्रकार भव्य कावड़ यात्रा लाते हैं महानगर संयोजक ओम रोय के अनुसार इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए सभी नियमों का पूरा पालन किया गया कावड़ यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ जिसमें गांव के पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ ने सरपंच ऑनलाइन पर भव्य स्वागत किया कावड़ यात्रा का संचालन बजरंग दल के दिलीप माहेश्वरी द्वारा किया गया यात्रा में बजरंग दल के महानगर सह संयोजक दिलीप सिंह पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ नरेंद्र सिंह रावत नरेंद्र सिंह चुंडावत पृथ्वी सिंह समस्त सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
दिलीप सिंह गौड़
9119145156
महानगर सह संयोजक बजरंग दल अजमेर

error: Content is protected !!