435 को लगे कोरोना के टीके

केकड़ी 9 अगस्त(पवन राठी)जिला अस्पताल केकड़ी द्वारा सोमवार को 435 लोगो के कोविशिएल्ड के टीके लगाए गए।
पी एम ओ डॉ एन सी जैन ने बताया कि 18 से44 आयुवर्ग में 297 के पहला व 76 के दूसरा टीका लगाया गया।
इसी प्रकार 45 से 59 आयु वर्ग में 33 के पहला व 17 के दूसरा 60 प्लस आयु वर्ग में 7 के पहला व 5 के
दूसरा टीका लगाया गया ।इस प्रकार कुल 435 लोगो का टीकाकरण सोमवार को सम्पन्न हुवा।

error: Content is protected !!