केकड़ी 13 अगस्त(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों हेतु आयोजित की गई बैठक की सूचना भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को नहीं देने पर रोष जताते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पालिका द्वारा ऐसा सामाजिक सरोकार के कार्य में भेदभाव नहीं करने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया कि 12 अगस्त को पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों हेतु की गई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षदों को सूचना नहीं दी गई जबकि स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व है जिसमें आमजन की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए क्योकि यह पर्व समस्त भारतीय नागरिकों के लिए उमंग उल्लास से ओतप्रोत भारत का राष्ट्रीय पर्व है,इस पर्व को मनाने के लिए आयोजित की गई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षदों को नहीं बुलाया जाना विचारणीय है अतः आपसे निवेदन है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की बैठक मैं सभी पार्षदों को शामिल किया जाना सुनिश्चित करवाने का श्रम करें इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,पार्षद मिश्री लाल डसानिया,मनोज कुमावत,कैलाश चौधरी, सुरेश साहू, लोकेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू,हितेश व्यास, सतु माली,रितेश जैन, संजय बेनिवाल व नंदकिशोर जेतवाल सहित भाजपा पार्षद उपस्थित थे।
