निःशुल्क भोजन की सेवा से एक सौ पचास व्यक्ति लाभान्वित

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों,उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमन्दों को क्लब के साथी लायन मुकेश ठाडा एवम लायन सुनीता ठाडा के सहयोग से एक सौ पचास व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा प्रदान कराई गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर प्रदान की गई साथ ही क्लब द्वारा पीड़ित,जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ साथ जीवदया के लिए लगातार क्लब सदस्यो,समाजसेवियों एवम भामाशाहो के सहयोग से सेवाकार्य संपादित करवाए जा रहे है
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,प्रान्तीय सभापति रक्तदान लायन शशिकांत वर्मा,लायन मुकेश ठाडा ने सेवा दी
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!