अजमेर ! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी है संस्था जवाहर फाउंडेशन को 75 में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित समारोह में कोविड-19 संक्रमण में सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अजमेर जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमेंट अभियान के तहत दिहाड़ी मजदूर ठेला चालक रिक्शा चालक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को एक लाख मास्क का वितरण, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए अजमेर ऑक्सीजन बैंक को पाच लाख की सहयोग राशि, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय मे पन्द्रह लाख रुपए की लागत से 60 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर वार्ड स्थापित, कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव मरीजों एवं उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई द्वारा भोजन व्यवस्था अजमेर नगर निगम अजमेर के माध्यम से 12000 पैकेट का वितरण, वैक्सीनेशन ड्राइव को गति देने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि, राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में पांच लाख की लागत से 30 बेड का कोविड केयर वार्ड स्थापित राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ में पांच लाख की लागत से 30 बेड का कोविड केयर वार्ड स्थापित, अजमेर जिले में टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन, कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित निर्धन असहाय 50 मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण, कोविड-19 संक्रमण में जान हथेली पर रखकर सेवा करने वाले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी सफाई कर्मी एवं पत्रकारों को करोना योद्धाओं का सम्मान कर उल्लेखनीय कार्य किया है।
जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से जवाहर फाउंडेशन की ओर से राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल एवं सौरभ यादव ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।