आधार कार्ड बाबत स्कूल प्रधानों की बैठक हुई

अजमेर। आगामी 26 और 27 दिसम्बर को विभिन्न राजकीय स्कूलों कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाये जायेंगे। इसी क्रम में शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक राजकीय मोइनिया स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के निर्देशन में आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपशासन सचिव और जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 25 से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश को संशोधित कर 1 जनवरी से 7 जनवरी तक घोषित कर दिया गया है। आधार कार्ड के कार्य को मद्देनजर रखते हुए सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिये गये हैं। 26 और 27 दिसम्बर को कैम्प में संस्था प्रधान प्रथम की प्राथमिकता में उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति और योजनाओं के आधार कार्ड बनवाना शुरू करेंगे और पूर्व में खुलवाये गये बैंक खातों को आधार कार्ड के साथ जोडकर सुची तैयार करेंगे।
गर्भवती महिलाओं के लिये मदार गेट स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल में आधार कार्ड और बैंक खाते खुलवाने की व्यवस्था की गई, लेकिन यहां भी गर्भवती महिलाओं को कई तरीकों की परेशानी का सामना करना पडा।

error: Content is protected !!