केकड़ी 20 अगस्त(पवन राठी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ा में आज मसूदा डाइट प्रिंसिपल आरपी झारोटिया व भिनाय सीबीईओ बदरीनारायण मि श्रा के पधारने पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजेंद्र पाराशर के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रिंसिपल व व्यख्याता महेंद्र पंवार ने दोनों ही अधिकारियों का माल्यार्पण करते हुए साफ़ा बंधवाकर स्वागत-अभिनंदन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारोटिया ने कहा कि सबसे पहले तो वो सभी शिक्षाविद साथियों को बधाई देता हूं जो उनके यहां बद्रीनारायण मिश्रा जैसे शिक्षाविद को बतौर सीबीईओ नियुक्त किया है।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वयन का प्रयास करें।हम निरीक्षण के हिसाब से कभी नहीं आएंगे हम आपको संबल देने आएंगे।आप विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करें साथ ही अभिभावकों से तालमेट स्थापित रखें।साथ ही यह प्रयास करें कि विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे सके।सीबीईओ बद्रीनारायण मिश्रा ने कहा कि आप और हम सब भाग्यशाली हैं जो हमें शिक्षक बनने का मौका मिला है।आज हम जो कुछ भी हैं वो सब इन बालकों के पीछे ही हैं।हम यदि इन बालकों के प्रति ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आप शिक्षकों ने नए नवाचार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये हैं।इसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर हम समाज व राष्ट्र का निर्माण करने में महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के भामाशाह एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रिंसिपल पाराशर व उनकी टीम ने कस्बे को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों रूपी उपहार भी दिया है।उन्होंने कहा कि प्राचार्य पाराशर ने माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर विद्यालय के बालकों को जो सकारात्मक ऊर्जा दी है वो एक ऐतिहासिक कदम है।जिसके लिए उनकी पूरी टीम साधुवाद की पात्र हैं।कार्यक्रम को पदांगा विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश तिवाड़ी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम मेंप्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार पाराशर,प्रिंसिपल सीताराम धोबी, प्रिंसिपल राजेश तिवाड़ी,प्रधानाध्यपिका संजीता शर्मा, प्रधानाध्यपिका पुष्पा,आरपी पंकज शर्मा,अध्यापक पवन धुमश,संजय व्यास,ताराचंद प्रजापत,प्रभु लाल भील,बद्रीविशाल,मोहन लाल सुवासिया,भंवर लाल नायक,अनुराग वैष्णव,राजेश वैष्णव,बद्री प्रसाद देवड़ा,महेंद्र टेलर,मोनिका ओबेरॉय,भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा,पत्रकार मनीष छीपा आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अधिकारियों व शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
शिक्षा अधिकारियों ने डॉ.आहूजा का किया अभिनन्दन..
=======================
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डाइट प्रिंसिपल आरपी झारोटिया व भिनाय बीसीईओ बदरीनारायण मिश्रा ने विद्यालय के भामाशाह एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा को माला व साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी झारोटिया ने कहा कि आज समाज को आहूजा जैसे व्यक्तित्व की ही जरूरत है जो अपने पेशे में ईमानदारी रखते हुए सोसायटी का भी ध्यान रखते हैं उन्होंने कहा कि हाल ही में आहूजा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिला है उससे क्षेत्र की जनता गौरवान्वित हुई है।उन्होंने कहा कि आहूजा निःशुल्क विधिक सहायता के साथ साथ विद्यालय में आर्थिक सहयोग भी करते हैं ऐसे भामाशाहों का सम्मान करके हमें अत्यंत खुशी हो रही है।शिक्षा अधिकारी बद्रीनारायण मिश्रा ने भी आहूजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो पत्रकारिता के क्षेत्र के माध्यम से भी पीड़ितों की आवाज उचित मंच तक पहुंचाकर लोगों को राहत पहुंचाते हैं।
डॉ आहूजा ने अपने संबोधन में कहा किभामाशाह एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रिंसिपल पाराशर व उनकी टीम ने कस्बे को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों रूपी उपहार भी दिया है।उन्होंने कहा कि प्राचार्य पाराशर ने माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर विद्यालय के बालकों को जो सकारात्मक ऊर्जा दी है वो एक ऐतिहासिक कदम है।जिसके लिए उनकी पूरी टीम साधुवाद की पात्र हैं।
कार्यक्रम मेंप्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार पाराशर,प्रिंसिपल सीताराम धोबी, प्रिंसिपल राजेश तिवाड़ी,प्रधानाध्यपिका संजीता शर्मा, प्रधानाध्यपिका पुष्पा,आरपी पंकज शर्मा,अध्यापक पवन धुमश,संजय व्यास,ताराचंद प्रजापत,प्रभु लाल भील,बद्रीविशाल,मोहन लाल सुवासिया,भंवर लाल नायक,अनुराग वैष्णव,राजेश वैष्णव,बद्री प्रसाद देवड़ा,महेंद्र टेलर,मोनिका ओबेरॉय,भाजपा मंडल अध्यक्ष दाऊ राम शर्मा,पत्रकार मनीष छीपा आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अधिकारियों व शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
