जेको चवन्दो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार..

अखण्ड ज्योत व कुनड़ी विसर्जन के साथ चालीहा महोत्सव का समापन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। पूज्य श्री झूलेलाल साहिब नवयुवक मण्डल ट्रस्ट व झूलेलाल चालीहो साहिब सेवा मण्डल द्वारा 16 जुलाई से मनाये जा रहे झूलेलाल चालीहा महोत्सव का समापन मकरेड़ा तालाब की पाल पर 40 दिवसीय अखण्ड ज्योत व कुनड़ी विसर्जन के साथ किया गया। कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए सभी व्रत धारियो से कुनड़ी मन्दिर परिसर मे एकत्रित की गई जहां विधि विधान पश्चात लोडिंग टेम्पो के माध्यम से मकरेड़ा तालाब की पाल पर सीमित लोगो की मौजूदगी में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व ज्योत जगे -मेलो लगे, असांजा कार्ज करण झूलेलाल आयो आ, नूरो पाए पई नचां मूं दर लाल सांई आयो, जहिंजी ध्वजा हवा में फडक़े व आयोलाल -झूलेलाल, जेको चवन्दो झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार आदि पंजड़े व इष्टदेव झूलेलाल जी की आरती की गई इस अवसर पर हरीश मलकानी ,लीला राम थावानी ,निर्मल तेजवानी, हीरानन्द सदनानी, कमल सुन्दर चचलानी ,राजू खूबचंदानी, गंगाराम तिलोकानी, जेठानन्द तिलोकानी, रवि आसनानी, जग्गू तिलोकानी,राम विशनदासावी, आदर्श अलरेजा, गुरमुख दास पंजाबीअशोक गुरबानी व चालीहो साहिब सेवा मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!