वैक्सीनेशन शिविर में दिखा उत्साह, 385 ने लगवाए टीके

मोहम्मद अली स्कुल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजपुताना मोहम्मद अली मेमोरियल ट्रस्ट सोसायटी की ओर से मोहम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखण्ड प्रशासन के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें 385 लोगो ने उत्साह पूर्वक कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाएं। शिविर का शुभारंभ कमिश्नरेट जयपुर स्पेशल टीम के सीआई खलील अहमद, ट्रस्ट सोसायटी के अध्यक्ष प्रो.जलालुद्दीन काठात, सचिव अजमत काठात, उपाध्यक्ष अयूब गौरी, कोषाध्यक्ष डॉ.जमाल अली के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीआई अहमद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगाए जाने वाले का टीकाकरण के तहत हम सब को टीके लगाने चाहिए। जिससे कोरोना से हमारा बचाव हो सके। साथ ही उन्होने कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिए भी प्रेरित किया। शिविर के दौरान वैक्सीनेटर कृष्णा गहलोत, फरजाना, शैतान सिंह रावत, लोकेश कुमार, सुशीला, वैरीफायर अमित गंगवानी, रज्जाक, आंगनबाड़ी बिस्मिल्ला बानो, हमीदा बानो आदि ने अपनी सेवाएं देकर लोगो के टीके लगाएं। साथ ही कई लोगो की टीकाकरण से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर के दौरान ट्रस्ट सोसायटी के सदस्य गुलाम सरवर, इब्राहीम खान, जमील अहमद, पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून छीपा, मोइनुद्दीन शेख, शब्बीर अल्ताफ, पप्पू काठात, मोहम्मद युसुफ मंसूरी, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, शकील अहमद, पप्पू पहलवान सहित स्टाफ सदस्यों ने भी सेवाएं दी। प्रभारी शलभ टंडन ने शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई। शिविर में सेवाएं देने वाले वैक्सीनेशन स्टाफ का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!