आवास निर्माण में रोडा डाल रहें कांग्रेस नेता

पीडीत भु-स्वामी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। अपने ही आवासीय भुखण्ड पर जिसकी रजिस्ट्री प्रार्थी के नाम हों, उसका पट्टाशुुदा प्लॉट का नक्शा नगर परिषद ने स्वीकृत किया गया हों तथा मकान निर्माण के लिए बैंक ने 20 लाख का ऋण स्वीकृत किया हों। लेकिन एक कांग्रेस नेता के कारण अपना मकान नही बना पा रहा हों। पीडीत के लिए इससे बडी पीडादायक बात क्या हो सकती है। ऐसी पीडा से ग्रसित पीडीत परिवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपख्ंाड अधिकारी रामप्रकाश को ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडीत महेश गर्ग के अनुसार शहर के अजमेर रोड पर स्थित आदर्श नगर गली नंम्बर 2 में उनका 400 गज का पट्टाशुदा आवासीय भुखण्ड है। जिसका नियमानुसार नगर परिषद से नक्शा स्वीकृत कराकर मकान निर्माण के लिए बैंक से 20 लाख रुपए का ऋण लिया गया है। लेकिन कांग्रेस नेता अजय शर्मा धौंस दिखा कर न सिर्फ मकान निर्माण में बाधा डाल रहें है। वरन उसके भुखण्ड में दरवाजा व खिडकी निकाल रखें है। पीडीत के अनुसार कांग्रेस नेता मजदुरो व उनके साथ मारपीट करते है व जान से मारने की धमकी देतेे है। पीडीत गर्ग ने बताया कि कांग्रेस नेता द्वारा राजस्थान सरकार में एक मंत्री को झुठी शिकायत कर परेशान किया जा रहा है। मकान निर्माण का नक्शा पास होने के बावजुद कांग्रेस नेता की शिकायत पर नगर परिषद ने भी पीडीत को नोटिस जारी किया है। इस मामले में पुलिस भी खामोंश बनी हुई है। पीडीत गर्ग ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालो में पीडीत के परिजन व क्षैत्रवासी मौजुद थें।
इन्होने कहा- महेश गर्ग द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अनैतिक तरीके से नगर परिषद से निर्माण स्वीकृति प्राप्त की है। शिकायत के बाद परिषद ने नोटिस जारी किया है। इस मामले को लेकर डीएलबी की जांच कार्रवाई जारी है। गर्ग द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है।
अजय शर्मा, कांग्रेस नेता ब्यावर।

error: Content is protected !!