गुड्डा खुर्द के राजकीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने श्रमदान किया

केकड़ी 3 सितंबर(पवन राठी)
। निकटवर्ती ग्राम गुड्डा खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार मनाए जा रहे 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत, विद्यालय परिसर व विद्यालय के मुख्यद्वार के आसपास गुड्डा खुर्द के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने साफ सफाई कर श्रमदान किया, विद्यालय के शिक्षक रघुवीर प्रसाद मेघवंशी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य अशोक कुमार राव के निर्देशन में शिक्षकों की एक कमेटी बनाकर प्रतिदिन साफ सफाई के साथ ही कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अन्य कई गतिविधियां हो रही है, विद्यालय में शुक्रवार को मुख्य द्वार के अलावा विद्यालय के स्टाफ रूम सहित करीब सभी कमरों की विद्यार्थियों ने साफ सफाई की, जहां पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार राव ने विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही हाथों को सेनीटाइज करने का महत्व भी विद्यार्थियों को बताया,राव ने कहा की 15 सितंबर तक विद्यालय में स्वच्छता का पकवाड़ा चलाया जाएगा,
इस दौरान गोविंद राम जांगिड़, लोकेश कुमार वर्मा, रजनीश जांगिड़, मनीषा यादव, हरिश्चंद्र, शारीरिक शिक्षक हरीश कुमार शर्मा, अखिलेश कटारिया, रामजस यादव, बालू राम प्रजापत, रतन लाल जांगिड़, कुलदीप सिंह करारिया, सुमन चौधरी मौजूद थे।

error: Content is protected !!