दादीजी का मंगल पाठ व महाआरती का भव्य आयोजन

अजमेर। दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर की ओर से श्रीश्री 1008 श्री राणीसती दादी झूझूंनु वाली दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन श्री तेजू जी के मुखमण्डल द्वारा शिव हनमान मंदिर, वैशाली नगर, अजमेर में आयोजित किया गया। इस उत्सव के अवसर पर महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा 108 आसनों पर दादीजी का पाठ किया गया। इस अवसर पर दादीजी के चरणों का अभिषेक भी किया गया। सांयकाल महाआरती की गई।

दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि पाठ के दौरान भव्य भजनों का आयोजन किया गया जिसमें दादी के भजनों पर सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। मुख्यतर: भजन माँ गोरा थाने पूजू हूं हाथ जोड़ वर मांगू हूँ, मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगानो पडसी रे, डोली चढ़कर दादीजी ससुराल चली, हीरा मोती से नजर उतार दूँ, मेहंदी रची म्हारे हाथा में, लाया थारी चूदड़ी माँ करजो स्वीकार इस भजन पर मण्डल की समस्त महिलाओं द्वारा दादीजी को चूंदड़ी ओढ़ायी गई।

कार्यक्रम के दौरान ऑनलाईन आयोजित ईसर गणगौर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं निर्णायक गण श्रीमती मधु गोयल, श्रीमती तृप्ति बुदेल, श्रीमती अलका शर्मा एवं श्री राजीव शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे दादी भक्तो में नीलम अग्रवाल, लेखा गर्ग, ज्योति चौधरी, रेखा अग्रवाल, उषा शर्मा, संजू बंसल, भारती जोशी, सुषमा अग्रवाल, शकुन्तला अग्रवाल, सरिता पालीवाल, मोना अग्रवाल, अमिता गांधी, मिनाक्षी गोयल, रेणु बंसल, अंजु बंसल, रंजना बंसल, सुमन खण्डेलवाल, शालिनी गर्ग, शशि गोयल, शकुन्तला कन्दोई, अंशु बंसल, विम्मी बंसल, सोना गर्ग, कविता अग्रवाल, रचना बंसल एवं मण्डल की सदस्यायें मौजूद थी।

अजमेर नगर के धर्म प्रमियों ने बड़ी संख्या में पधारकर धर्मलाभ उठाया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। पाठ में कोविड-19 की सरकार आदेशानुसार पूर्ण पाालना की गई।

आप द्वारा समाचार पत्र में इसे प्रकाशित करने हेतु दादी परिवार की ओर से आपका हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं।

लेखा गर्ग
दादी भक्त
99822233444

error: Content is protected !!