गुरु का वंदन कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल

भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सावन स्कूल, कोटडा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
शाखा सचिव अनुपम गोयल ने भारत विकास परिषद ने बारे में परिचय दिया परिषद पांच सिद्धातो पर कार्य करती है सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एंव समर्पण । आज संस्कार प्रक्लप के तहत विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
जिला अध्यक्ष दिलीप पारिक ने विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय संस्कृति में अनेक शिष्यों द्वारा श्रेष्ठ गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त करके देश के सेवा व समर्पण का कार्य किया। इसमें छत्रपति शिवाजी तथा चंद्रगुप्त मौर्य प्रसिद्ध हैं, जिन्होंने समर्थ गुरु रामदास तथा चाणक्य से प्रेरणा व शिक्षा लेकर देश सेवा के निमित्त जीवन समर्पित किया। भारत की युवा शक्ति को संस्कार युक्त शिक्षा शिक्षा ग्रहण करने तथा गुरुजनों का सम्मान करने एवं गुरु के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने कहा कि नई पीढ़ी को अपने मार्ग दर्शकों से से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़कर राष्ट्र हित मे हर संभव प्रयास करना चाहिए।
प्रक्लप प्रभारी प्रतीक मंगल ने कहा कि इस अवसर पर स्कूल मे गुरु शिष्य पंरपरा पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस मे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने भाग लिया ।
विद्यालय की चेयरमैन हरीश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा सदस्यों का और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में स्कूल के 5 शिक्षक श्रीमती अनीता शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा, श्री रूपेश शर्मा, आकांक्षा शर्मा और 5 विद्यार्थियों अर्जुन चौधरी, कौस्तुभ शर्मा, दीपक चौधरी, पिंकी सैनी , दीपक कुमार का सम्मान किया गया ।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक, सचिव अनुपम गोयल , कोषाध्यक्ष अशोक टांक, प्रक्लप प्रभारी प्रतीक मंगल, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, आशिष वर्मा, सौरभ जैन, अनुज माथुर, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा , अजमेर
9214429399

error: Content is protected !!