एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के समर्थन में वकीलों ने दिया ज्ञापन

केकड़ी 8 सितंबर (पवन राठी)राज्य भर में आज अधिवक्तताओ द्वारा कार्य बहिष्कार की घोषणा के तहत केकड़ी में भी बार सदस्यों ने बार अध्यक्ष चेतन धाबाई एवम सचिव सीताराम कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को दिया।
इससे पूर्व बार के सभी सदस्यों ने उपखंड कार्यालय के बाहर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के समर्थन में प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में बताया गया है कि आज न्याय की लड़ाई लड़ने वाला अधिवक्ता समुदाय ही खुद को बढ़ती हिंसक घटनाओं के कारण असुरक्षित महसूस कर रहा है।ऐसी परिस्थितियों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू कर अधिवक्तताओ की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।जिससे अधिवकता समुदाय निर्भीक एवम निडर होकर अपना कार्य कर सके।इसके साथ ही ज्ञापन में लिखा गया है कि वर्तमान सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कर दिया जाएगा।इसके बावजूद भी ढाई साल में इस और सरकार द्वारा कुछ भी नही किया गया है।
बार अध्यक्ष चेतन धाबाई ने उपखंड अधिकारी को विस्तार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की उपादेयता के बारे में बताते हुए तत्तकाल लागू करने की अहमियत बताई।उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट वर्तमान समय की जरूरी मांग है इसे नकारा नही जा सकता।”
इस अवसर पर बार अध्यक्ष चेतन धाबाई सचिव सीताराम कुमावत उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार चौधरी मोहिंदर जोशी डॉ मनोज कुमार आहूजा हेमंत जैन राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल अनुराग पांडे जितेंद्र राज पुरोहित लोकेश शर्मा महावीर प्रसाद गुजर नवल किशोर पारीक भेरू सिंह राठौड़ हेमराज कानावत अब्दुल सलीम गौरी केदार चौधरी समकित जैन दुर्गालाल वर्मा सुरेंद्र सिंह पंवार नरेंद्र कुमार लोधा अब्दुल रहीम गौरी रविकुमार शर्मा पवन कुमार राठी नरेंद्र कुमार जैन अतुल दाधीच रामप्रसाद कुमावत सानिया सेन भारती पोपटानी गजेंद्र पाराशर कमलेश कांसोटिया लेंसी झंवर शैलेन्द्र सिंह राठौड़ सहित सेंकडो अधिवकता गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!