षिक्षक दिवस के अवसर पर षर्मा को षिक्षा के क्षेत्र मे मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की

अजमेर दिनांक 8 सितम्बर 2021 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास अजमेर द्वारा संचालित सागर कॉलेज के उपनिदेषक श्री भगवान सहाय षर्मा को षिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर संयुक्त राश्ट्र महासभा द्वारा दिसम्बर 1980 मे स्थापित ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, कनाड़ा द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई । इन्हे यह सम्मान षिक्षा के क्षेत्र मे दिव्यांग बालक- बालिकाओं को षिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने एवं मानव संसाधन तैयार करने के उच्चतम मानक प्रदर्षित करने पर ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, कनाड़ा के भारत मे स्थित क्षेत्रीय कार्यालय चैन्नई द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह मे विषेश आयुक्त एवं षासन सचिव तमिलनाडू सरकार के संपथ कुमार, ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं चान्सलर डॉ. पी. मेनुल, के. वेंकटेषन मुख्य न्यायाधीष तमिलनाडू, डॉ.सी.आर. बसकरन, नीथयीन कुरल एवं मक्काल टी.वी. कॉर्डिनेटर तथा एम करूणानिथि उप पुलिस कमिष्नर,तमिलनाडू द्वारा संयुक्त रूप से उपाधि प्रदान की गई ।

error: Content is protected !!