चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ले विकास कार्यो की समीक्षा की

केकड़ी 11सितंबर(पवन राठी)
राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आज यहां पंचायत समिति के सभा भवन में क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम की तैयारियों व क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में करीब-करीब सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे, वहीं बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत व कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में अधिकारियों के परिचय के दौरान बैठक में दो-तीन विभागों के अधिकारियों के समय पर नहीं आने को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की तथा समय पर अपडेट होकर आने की हिदायत दी तथा बैठक में समय पर नहीं आने वाले अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा की भविष्य में वे समय पर उपस्थित हों अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए डॉ शर्मा ने अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम के दौरान सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की आती है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को चिन्हित कर लोगों से समझाईश कर ही अतिक्रमण हटाये जाएं जोर जबरदस्ती कर अतिक्रमण नहीं हटाये जाएं। डॉ शर्मा ने कहा कि वे प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम में स्वयं मौजूद रहेंगे साथ ही अब हर शनिवार, रविवार को केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहकर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। उन्होंने नरेगा कार्यों में किये जा रहे भुगतान के बारे में पंचायत समिति के विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि श्रमिकों को समय पर भुगतान हो। डॉ शर्मा ने कहा कि नरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के श्रमिक कार्ड अवश्य बनाये जाएं ताकि सरकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ श्रमिकों को मिल सके। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनविरोधी कार्य नहीं हो, जो भी विकास के काम हो उसमें आमजन की राय जरूर जानी जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत मुख्यालय पर ही पंचायत भवन बनाये जाएं ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो। वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को टारगेट करते हुए उन्होंने अजमेर या अन्यत्र जगहों से डेली अप-डाउन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे बिना इजाजत हेड क्वाटर न छोड़ें फिर भी कोई अधिकारी डेली अपडाउन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे डेली अपडाउन बंद करें तथा मुख्यालय पर उपस्थित रह कर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यों का निर्वहन करें नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसा स्वीकृत होने के बावजूद कार्यों के प्रारंभ होने में देरी नहीं होनी चाहिए तथा निर्धारित समय में ही कार्य पूरे होने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए शेष बचे कार्यों में प्रगति लाने को कहा। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए क्षेत्र में उज्जवला गैस कनेक्शन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए कहा कि लोग योजना के तहत फ्री कनेक्शन के बावजूद सम्पूर्ण लाभ से वंचित हैं। उज्जवला गैस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में राशन की दुकानों के बारे में जानकारी ली तथा पूछा कि कितनी राशन की दुकानें बंद पड़ी है या खाली पड़ी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योजना चाहे केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की लोगों को उसका पूरा लाभ मिलना चाहिए। बैठक में मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने क्षेत्र में हैंड पम्पों की जानकारी ली तथा खराब पड़े हैंड पम्पों को तुरंत ठीक करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में बरसात की कमी को देखते हुए पानी की किल्लत पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी जल संशाधनों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से नए हैंड पम्पों को लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। वहीं अधिकारियों से घर-घर नल योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए, हो रही देरी के बारे में जानकारी ली तथा इस योजना को अतिशीघ्र शुरू करने की बात कही। डॉ शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद-बीज की उपलब्धता व कृषि लेबोरेट्री के बारे में जानकारी ली। कृषि अधिकारी ने उन्हें बताया कि पिछले दो साल से स्टाफ नहीं होने की वजह से कृषि लेबोरेट्री बंद पड़ी है। इस पर डॉ शर्मा ने स्टाफ लगाने का आश्वासन देते हुए कृषि लेबोरेट्री शीघ्र शुरू करने की बात कही। डॉ शर्मा ने बैठक में उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी नर्सिंग कॉलेज, होम्योपैथिक अस्पताल भवन निर्माण की प्रगति के बारे में भी चर्चा करते हुए उपखंड अधिकारी व चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्वालिटी से कम्प्रोमाइज नहीं होगा। क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य हों गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए। डॉ शर्मा ने रिंग रोड़ व बाईपास के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने स्कूलों में कमरों व छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय के बारे में जानकारी ली। बैठक के पश्चात पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!