प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी गुरूवार 16 को करेगें चर्चा
अजमेर 15 सितम्बर- भारतीय सिन्धु सभा जिला अजमेर के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरूवार 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे झूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी मार्गदर्शक कैलाशचन्द जी, राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष(युवा) दीपेश सामनाणी प्रदेश स्तरीय प्रवास पर बैठक लेगें। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी करेगें।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अजमेर की अलग अलग ईकाईयों सहित मातृ व युवा ईकाई के पदाधिकारियों के साथ पूज्य सिन्धी पंचायत व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें। जिले की विभिन्न तहसील ईकाईयों के प्रमुख भी सम्मिलित होगें। जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन पर चर्चा के साथ आगामी दिसम्बर 2021 को प्रदेश स्तरीय मुखी व पंचायत सम्मेलन पर भी चर्चा की जायेगी।
(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477