३०० परिवारों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण

15-09-2021अजमेर: अजमेर संपूर्ण रूप से मलेरिया ग्रसित क्षेत्र माना जाता है। शहर में मलेरिया व मच्छर से होने वाली बीमारियों के अधिकांश मरीज सामने आते हैं। जिले में मलेरिया हाइरिस्क जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों (काजीपुरा, हाथी खेड़ा ,ट्रांसपोर्ट नगर, RTO,क़ायद,नाचन बावड़ी) और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगो को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान दुवारा करीब 300परिवारों के बीच निःशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया मेडिकेटेड मच्छरदारनी संबंधित परिवार को मलेरिया व मच्छर से होनी वाली बीमारियों से बचाएगा। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थां ने ग्रामीण क्षेत्र के चयनित मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक मच्छरदानी पहुंचाई। साथ ही साथ संस्था के क्रमिको ने मलेरिया और डेंगू से बचने के उपाए बताये

ऐसे में मलेरिया प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी। बारिश व जलजमाव के कारण मलेरिया व अन्य संक्रमण से अनेक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। संस्था दुवारा हर साल महामारी, डायरिया, मलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जाते है । उद्देश्य है कि मलेरिया से पीड़ित मरीजों की पहचान कर बीमारी की रोकथाम की जा सके। संस्था के प्रभारी डॉ एस एन शर्मा ने बताया कि मेडिकेटेड मच्छरदानी खास तरह के केमिकल से युक्त होते हैं। इसका फायदा यह होता है कि यह मानव शरीर पर कोई प्रभाव नहीं करता। लेकिन मलेरिया बढ़ाने वाले मादा एनोफिलीज मच्छर को खत्म कर देता है। मच्छरदानी के अंदर या बाहर कहीं भी मच्छर हो तो इसके संपर्क में आने से पेरालाइज्ड हो जाता है।

error: Content is protected !!