मित्तल हॉस्पिटल में अब नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारंभ

एम्स नई दिल्ली से आए डॉ रोमेश गौतम होंगे अजमेर के एक मात्र नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ
अजमेर, 15 सितम्बर( )। अजमेर के एकमात्र नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोमेश गौतम ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ रोमेश गौतम का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।

नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोमेश गौतम को बुके भेंट कर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में स्वागत करते निदेशक डॉ दिलीप मित्तल
इस अवसर पर हॉस्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल ने डॉ रोमेश गौतम का हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ रोमेश गौतम ने एम्स नई दिल्ली से डी एम की उपाधि प्राप्त की हैं। यहां प्राप्त दक्षता और अनुभव आपके पास है। इससे पूर्व आर एम एल अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद लखनऊ से एमडी की डिग्री प्राप्त की थी। डॉ रोमेश गौतम ने एमबीबीएस वर्ष 2010 में नवोदय मेडिकल कॉलेज रायचूर, कर्नाटका से किया था। डॉ रोमेश के अनेक शोध राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शोधपत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। इनमें क्रोनिक डायरिया पर लिखा शोधपत्र प्रमुख है। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में डॉ रोमेश गौतम की सेवाएं नवजात शिशु रोगियों को सप्ताह में सातों दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से 1ः00 व सायं 5 से 7 बजे तक तथा रविवार को प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक उपलब्ध हो सकेंगीं।
हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डॉ रोमेश गौतम को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!