मित्तल हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संदिप बघे की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर, 1 अक्टूबर ( )। जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संदिप बघे ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ संदिप बघे का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने डॉ संदिप बघे का हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ संदिप बघे ने कोच्चि, केरला स्थित लॉर्ड्स हॉस्पिटल से वर्ष 2016 में डीएनबी की उपाधि प्राप्त की है तथा मुम्बई स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2011 में एमबीबीएस की थी। डॉ संदिप मुम्बई के जसलोक हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ रहे हैं।
डॉ संदिप बघे पीलिया, बुखार, टॉयफाइड़, डायबिटीज, हाइपरटेंषन, कोलेस्ट्रॉल, मलेरिया आदि रोगों की चिकित्सा के परामर्श एवं उपचार में विशेष दक्षता रखते हैं।
हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डॉ संदिप बघे को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेण्ट श्याम सोमानी, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ दीपक अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!