राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण का आयोजन

अजमेर, 29 जून 2024 राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास अजमेर द्वारा तीन दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विध्यालय अध्यापको को श्रवण बाधित व्यक्तियों के साथ संवाद करने के लिए आवश्यक सांकेतिक भाषा कौशल सिखाना था।

प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रसूलपुरा के प्राचार्य श्री एस.एन. वैष्णव, साईं इंटरनेशनल स्कूल, अजमेर की श्रीमती टीना सुमन जोधा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पहाड़ी, डीग के वरिष्ठ विशेष शिक्षक श्री चंद्रशेखर गौतम, आरएमकेएम की सचिव एवं मुख्य पदाधिकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, आरएमकेएम के अतिरिक्त निदेशक श्री तरुण शर्मा और मीनू स्कूल, चाचियावास के प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर शर्मा द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया

इस प्रशिक्षण के दौरान संस्था द्वारा संचालित मिनू स्कूल, अद्वैत डे केयर सेंटर, संजय इनक्लूसिव स्कूल (ब्यावर), और उम्मीद डे केयर सेंटर के विशेष शिक्षको, सम्मिलित शिक्षको ओर सहायक शिक्षको ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक, और संदर्भ व्यक्ति श्री चंद्रशेखर गौतम ने सत्रों का संचालन किया और प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर गहन मार्गदर्शन दिया।

प्रशिक्षण में सांकेतिक भाषा व्याकरण, संवाद तकनीकें, शिक्षण वीडियो निर्माण और अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रतिभागियों ने सांकेतिक भाषा में नाटक और कहानियाँ प्रस्तुत कीं। प्रशिक्षण के अंत में, प्रतिभागियों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम ने स्टाफ के आत्मविश्वास में वृद्धि की और उन्हें श्रवण बाधित बच्चों के साथ बेहतर तरीके से संवाद करने के लिए तैयार किया!

error: Content is protected !!