बालिका शिक्षा अभियान : लीडरशिप की तरंग का दूसरा चरण शुरू

रूम-टू-रीड संस्था के द्वारा बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान ”हर कदम बेटी के संग, लीडरशिप की तरंग 2021” के दूसरे चरण का आगाज 5 अक्टूबर 2021 को किया गया जो कि 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा | रूम-टू-रीड संस्था की धर्मिता चौहान ने बताया कि 11 अक्टूबर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस अभियान का समापन किया जायेगा | इस दौरान बालिकाओं और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दैनिक रूप से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, सर्व प्रथम विद्यालय स्तर पर स्कूल इवेंट किया गया, कार्यक्रम एसोसिएट कीर्ति भट्ट के सहयोग और मार्गदर्शन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चोरसियावास में बालिकाओं ने लीडरशिप के रूप में किये गये प्रयासों से कोरोना के दौरान किये गए प्रयासों को साझा किया। समुदाय जागरूकता हेतु गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर समाज मे फैली कुरीति बाल विवाह रोकने का संदेश पहुँचाया, चौरसियावास राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज शर्मा और वार्ड 78 के स्थानीय पार्षद हमीद खान ने ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व कार्यक्रम को संबोधित किया, अभिभावकों एवं अन्य शिक्षकों ने भी समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने में सहयोग किया| बालिका शिक्षा हेतु चलाये जा रहे जिले के 60 चयनित गाँवों में मोबाइल वैन द्वारा जागरूकता, विलेज चौपाल का आयोजन, राज्य स्तरीय वेबिनर, तरंग समूहों द्वारा गतिवधियां तथा वॉल मैग्जीन के माध्यमों से समुदाय और अभिभावकों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक कर वातावरण निर्माण किया जायेगा ताकि बालिकाएं जीवन कौशल के साथ अपनी शिक्षा पूर्ण कर लक्ष्यों को प्राप्त कर सके|

हमीद खान
पार्षद वार्ड 78 नगर निगम अजमेर
7014348934

error: Content is protected !!