केंसर, मष्तिस्क एवम दंत रोग शिविर का आयोजन

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल एवम अनुसंधान केंद्र जयपुर के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता एवम निःशुल्क जांच शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार,पुष्कर रोड अजमेर स्थित पारस यूरोलॉजी एंड सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगाया गया जिसमें अस्सी रोगियों ने अपने रोग की जांच एवम उपचार कराया।
क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम शिविर संयोजक लायन मुकेश कर्णावट व क्लब के संस्थापक सदस्य लायन आर पी अग्रवाल ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके मुँह व गले मे ना भरने वाला छाला,
कुछ निगलने में दिक्कत,आवाज में परिवर्तन,शरीर के किसी भी भाग में गांठ,स्तन में गांठ या आकर में परिवर्तन,लंबे समय तक खासी या कफ में खून,मलद्वार या
मूत्रद्वार में खून आना,शौच की आदत में परिवर्तन आदि की समस्या से ग्रसित थे ने इस शिविर में आकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाकर परामर्श के साथ उपचार लिया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार मस्तिष्क रोग से ग्रसित ऐसे व्यक्ति जिनके लगातार सिर में दर्द रहता है,बार बार उल्टी आती हो,बेहोशी आती हैं,किसी भी प्रकार के दौरे आते हैं साथ ही शरीर के किसी भी हिस्से में कमजोरी हैं उन्होंने भी परामर्श के साथ उपचार लिया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रशांत शर्मा (सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग)
न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर नितिन द्विवेदी एवम डेंटल सर्जन डॉक्टर हरीश सिंघल अपनी सेवाएं दी
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा,संयोजक लायन आर पी अग्रवाल, जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन सम्पतसिंह जैन,लायन घेवरचंद नाहर,लायन मुकेश ठाडा, लायन अनिल चौरड़िया, लायन सुरेंद्र मेहता आदि मौजूद रहे
शिविर संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर आमजन को एक्सरे खून की जांच पर विशेष छूट दी गई

लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!