गोपाल सारडीवाल -केकड़ी मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बने

केकड़ी 11 अक्टूबर(पवन राठी) मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के स्वर्णकार भवन में जिलाध्यक्ष व स्थानीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवत सोनी द्वारा आय व व्यय का हिसाब पेश किया। उसके उपरांत चंद्रप्रकाश कांदला ने केकडी समाज अध्यक्ष पद से अपनी निवर्तमान कार्यकारिणी सहित अपना इस्तीफा देकर कार्यकारिणी भंग की गई। साथ ही समाज के सभी व्यक्तियों ने केकडी अध्यक्ष के लिए गोपाल लाल सारडीवाल( मैकेनिकल इंजीनियर भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक अधिकारी से सेवानिवृत्त ) को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया समाज द्वारा नवअध्यक्ष का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया शीध्र कार्यकारिणी की घोषणा करने को कहा गया अध्यक्ष गोपाल सारडीवाल ने समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर चलने और सभी की सहमति से समाज हित के कार्य करने का भरोसा दिलाया। मीटिंग में समाज के सभी व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!