निःशुल्क ऑक्यूपेशनल, फिजियो, साईको थैरेपी परामर्श शिविर का आयोजन

अजमेर , दिनांक 11 अक्टूबर 2021 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर 2021 को संस्था परिसर चाचियावास में प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक निःशुल्क ऑक्यूपेशनल, फिजियो, साईको थैरेपी परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था वर्तमान में लगभग 2000 दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षण-प्रशिक्षण का कार्य कर रही है । संस्था द्वारा समय-समय पर दिव्यांग बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को और बेहतर करने के लिये विशेषज्ञों को आमन्त्रित किया जाता है।
इसी सन्दर्भ में संस्था में दिनंाक 13 एवं 14 अक्टूबर 2021 को नई दिल्ली से विशेषज्ञ, ऑक्यूपेशनल थैरेपीस्ट डॉ. कुमुद षर्मा अपनी सेवाएं देने आ रही है शिविर के दौरान ऐसे बच्चे जिनमें सीखने में समस्या है, ऑटिज्म, व्यवहार सम्ब्न्धी समस्या, ध्यान केन्द्रित नहीे कर पाना, निर्देशों का पालन नहीं करना, जिनके फाइन मोटर, ग्रोस मोटर कार्य नहीं करते है सेरेब्रेल पॉल्सी आदि की समस्या वाले को परामर्श दिया जायेगा। केम्प का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बच्चे की पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट साथ लेकर आये।

राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992

error: Content is protected !!