राजेश मीणा होंगे केकड़ी सदर थाने के पहले थानेदार

केकड़ी 13 अक्टूबर(पवन राठी)केकड़ी सदर थाने के पहले थानेदार के रूप में गंज अजमेर थाने में कार्यरत उप निरीक्षक राजेश कुमार मीणा को लगाया गया है।
गौर तलब है कि मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा ने अपरान्ह घोषणा की थी कि केकड़ी का नया पुलिस थाना जल्द ही कार्य शुरू कर देगा।शाम को अजमेर पंहुचते ही उन्होंने नए थाने में कार्मिको के पद स्थापन आदेश जारी कर दिए।जारी किए गए आदेशो में उपनिरीक्षक स्तर के थानेदार सहित दो सहायक उपनिरीक्षकों 4 हेड कांस्टेबलों एवम 18 सिपाहियों के पदस्थापन आदेश क्रमांक 1523 दिनांक 12 अक्टूबर 2021 जारी किया गया है।
केकड़ी में नए सदर थाना खोले जाने की घोषणा बजट में की गई थी।
केकड़ी के नए सदर थाने के क्षेत्राधिकार बाबत गृह विभाग की अनुमति मिलने पर पुलिस महा निदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा आदेश क्रमांक 1753 दिनांक 5 अक्टूबर2021 द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।इसमें केकड़ी क्षेत्र के 46 गांवों को अधिसूचित किया गया है।
स्थान नही हुवा तय
=============
केकड़ी के नए सदर थाने के लिए अभी स्थान तय नही हो पाया है।इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को पुराने तहसील भवन एवम रीको कार्यालय का अवलोकन किया जा चुका है।

error: Content is protected !!