पालिकाध्यक्ष साहू ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर घास भेरू की सवारी निकालने की अनुमति देने की मांग की

केकडी 20 अक्टूबर(पवन राठी) / नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर गोवर्धन पूजा के दिन परंपरागत रूप से रात्रि में निकलने वाली घास भैरू की सवारी को निकालने की इजाजत देने की मांग की है। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने उपखंड अधिकारी को पत्र में लिखा कि दीपावली के अवसर पर गोवर्धन पूजा के दिन रात्रि में नगर वासियों द्वारा घास भेरू जी महाराज की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर उनकी सवारी निकाली जाती है जो गणेश प्याऊ से शुरू होकर खिड़की गेट होते हुए लौढा चौक,चारभुजा मंदिर,माणक चौक,सूरजपोल गेट, माली मोहल्ला, भेरूगेट, बड़ा गवाड़ा, सरसरी गेट होते हुए पुनः गणेश के ऊपर संपन्न होती है अतः केकड़ी शहरवासियों की मांग एवं आशा के अनुरूप वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक परंपरा को बनाए रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के दिन घासभेरू की सवारी निकालने की स्वीकृति दी जाए।

error: Content is protected !!