राजेश गर्ग बने इंटैक के नए संयोजक, सह संयोजक उमेश कुमार चौरसिया

भारतीय सांस्कृतिक निधि “इंटैक” की राष्ट्रीय सदस्य सचिव सेवानिवृत आईएएस डॉ सी टी मिश्रा ने इंटैक अजमेर चैप्टर के नए संयोजक के रूप में व्यावसायी व समाजसेवी राजेश गर्ग तथा सह संयोजक कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी उमेश कुमार चौरसिया को मनोनीत किया है। विगत 8 वर्ष से इंटैक के सह संयोजक के रूप में कार्य कर रहे गर्ग ने बताया कि भारत की कलात्मक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण को बढ़ावा देने वाले विश्व के सबसे बड़ा संगठन है जिसकी देशभर में 214 चैप्टर हैं। अजमेर में यह लगभग 20 वर्ष से कार्य कर रहा है। निवर्तमान संयोजक महेंद्र विक्रम सिंह ने विरासत के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करने के इच्छुक व्यक्तियों को इंटैक से जुड़ने की अपील की है। सह संयोजक उमेश चौरसिया ने बताया कि इंटैक जल्द ही जिलेभर में विद्यालयों और महाविद्यालयों में हेरिटेज क्लब बनाकर विद्यार्थियों में विरासत के प्रति चेतना जगाने का अभियान चलाएगा।

error: Content is protected !!