आज दिनांक 21.10.21 को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारत वर्षीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रामपाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में राजकीय विधि महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का विषय रहा:- भारतीय संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार दृढ़ता से रखे एवं बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राशि भार्गव (विपक्ष) एवं उत्तम सिंह (पक्ष) रहे। इस मौके पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता पदम सिंह एवं पीएलवी योगिता गौड, व्याख्याता डॉ सुमन मावर, डॉ. आशीष, डॉ. आर पी चौधरी, डॉ नीलम चौधरी, डॉ नफीसा बानो, डॉ हर्ष ईनाणी, डॉ महिपाल सिंह, कामिनी रारिया उपस्थित रही।
साथ ही पूर्व नियोजित कार्यक्रम के क्रम में ग्राम बीर में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयेाजन किया गया तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत करीबन 350 लोगों को उनके प्रशासन गांव के संग के तहत आने वाली कानूनी सहायता दी गई एवं आने वाली बाधाओं को दूर किया गया। इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर की ओर से पैनल लॉयर श्री दीपक जैन एंव पीएलवी नादिरा खान ने हैल्प डेस्क लगाई उपस्थित ग्रामवासियों को लेाक अदालत, विधिक सहायता, समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बेमेल विवाह, मृत्यु भोज आदि बुराईयों के संबंध में जागरूक किया तथा केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उन्होंने प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे के निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया तथा न्यायालय में अनावश्यक लंबित प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने को प्रोत्साहित किया।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
(अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष)
अजमेर