जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

केकड़ी 25 अक्टूबर(पवन राठी)
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मान खंड में 65 वी जिला स्तरीय छात्रा 17 एवं 19 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को विद्यालय परिसर में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सोनू कुमावत तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईटी सेल के जिला अध्यक्ष सुनील दाधीच सरपंच प्रतिनिधि ऋषि राज बेरवा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान छोटूराम गुजराल ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभाओ अपना स्थान मिल पाता है। साथ ही मानसिक एवं शारीरिक विकास भी संभव है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों एवं शाला स्टाफ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में 19 वर्ष की कुल 18 टीमें एवं 17 वर्ष में 29 टीमों ने भागीदारी दर्ज करवाई। प्रतियोगिता निर्णय को टीम प्रभारियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा निशुल्क की गई प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमावत ने स्वागत एवं उद्बोधन में प्रतियोगिता प्रतिवेदन एवं आभार प्रकट किया। उद्घाटन मैच में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा एवं गगवाना के बीच हुआ जिसमें गगवाना विजेता रहा।

error: Content is protected !!