चिकित्सा एवं जन संपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने लसाडिया में किए पट्टे वितरित

केकड़ी 25 अक्टूबर(पवन राठी)
चिकित्सा में जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने लसाडिया ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टे वितरित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने यहां लसाडिया ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। स्थानीय सरपंच गीता देवी के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। इनके निराकरण के संबंध में डॉ शर्मा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इनका निस्तारण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। डॉ शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की हितेषी है इसके तहत ही राज्य सरकार एवं गरीबों की मंशा के अनुरूप ही बैठे कार्य हो रहे हैं। सरकार द्वारा 22 विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर बैठकर गांव में ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल कर रहे हैं।
डॉ शर्मा ने शिविर के दौरान बनाए गए 183 पट्टों में से 11 पट्टे वितरित किए। पट्टे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। महात्मा गांधी नरेगा के तीन जॉब कार्ड, दो पशु आश्रय स्थल, 2 सोयल हेल्थ कार्ड, दो फसल बीमा, 2 बैटरी चालित स्प्रेयर, 6 सहकारिता विभाग के ऋण तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने बताया कि ग्राम पंचायत लसाडिया के प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टा 183, जॉब कार्ड 20, नरेगा व्यक्तिगत लाभार्थी 38, पेंशन 20, पालनहार 07, सहकारिता विभाग ऋण वितरण किसान 51 राशि 7.50 लाख रुपए, जलदाय विभाग में एक हेड पंप हेतु,आवेदन, राजस्व विभाग द्वारा अधिनियम 166 की शुद्धियां में 75 , बटवारा 3, धारा 136 की शुद्धियां 03, नामांतरण 155 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 35 मरीजों को उपचार कर दवाई वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण 10 ओपीडी 98 तथा 20 रोगियों की जांच , चिरंजीवी बीमा योजना में 40 आवेदन, गर्भवती महिलाओं के एएनजी 04, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पुरानी सड़कों को ठीक कराने का प्रस्ताव तैयार, आयोजना विभाग द्वारा जन आधार कार्ड वितरण 13 जन आधार नामांकन 03 जन्म मृत्यु के एक एक प्रमाण पत्र जारी एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 14 आवेदन टीकाकरण 03 स्वास्थ्य जांच 05 सहित कार्य किए गए।
इस अवसर पर युवा नेता सागर शर्मा, केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली तहसीलदार केकड़ी राहुल कुमार पारीक ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत एडवोकेट नवल किशोर पारीक यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवल दाधीच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा कर रास्ता नहीं देने का प्रार्थना पत्र एक महिला ने केकड़ी तहसील दार राहुल कुमार पारीक को दिया जिस पर तहसीलदार ने हाथों-हाथ कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को अतिक्रमण एवं अपना कब्जा हाथों-हाथ हटाने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से एक बुजुर्ग महिला काफी खुश हुई तथा तहसीलदार को कहा कि आपका भगवान भला करेगा।

……
रायचंद और लालाराम को मिली बैटरी 40 पेयर से खुशी-लसाडिया गांव के लालाराम और रायचंद को प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में बैटरी चालित स्प्रेयर वितरित किए गए। इन्हें पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब वे अपनी फसलों पर बिना थके दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। आने वाली रबी फसल के दौरान उन्हें इससे राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!