भाजपा ने राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

केकडी 28 अक्टूबर【पवन राठी】
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत केकड़ी उपखंड मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज रैली निकालकर व जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी केकड़ी उपखंड के चारों मंडलों के कार्यकर्ता बड़पीपलेश्वर महादेव मंदिर से रैली के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए खिड़की गेट गणेश प्याऊ घंटाघर अजमेरी गेट होते हुए सहित नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे वह वह वहां पर धरना दिया ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है इन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार देने व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया किसानों का कर्जा माफी का वादा किया लेकिन आज 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी ना तो किसानों का कर्जा माफ यह कर पाए ना युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाए उल्टा बिजली की दरों में इतिहासिक वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ दी वहीं किसान डीएपी खाद के वित्ररित व्यवस्था से परेशान है, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है हम ऐसी जनविरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। कार्यकर्ताओं को जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष सतनारायण चौधरी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत जिला कार्यकारिणी सदस्य रोबिंन सिंह टाँकावास,पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल,सहित केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,सावर मण्डल अध्यक्ष कालूराम फौजी, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सतनारायण गुर्जर गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र छीपा,राव वीर भद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। राज्यपाल के नाम कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेश ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों को कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते का वादा किया लेकिन वह अभी तक फोन नहीं कर पाए प्रदेश में बिजली की दरें भारत में सर्वाधिक हो चुकी है सरकारी को प्रबंधन का बाढ़ जनता पर डाल कर वसूला जा रहा है इससे प्रदेश की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है किसानों की अवैध पीसीआर भरकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और सरकारी को प्रबंधन से राज्य में अभूतपूर्व बिजली संकट खड़ा हो गया है जिससे कृषि और उद्योगों पर खतरा मंडरा रहा है साथ ही आम आदमी भी त्रस्त है प्रदेश में महिलाओं दलितों पर अत्याचार के मामले बढे हैं और विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संपूर्ण देश में महिला और दलितों के विरुद्ध सबसे अधिक अपराध राजस्थान में घटित हो रहे हैं और अपराधी बेखौफ है तथा राज्य सरकार की अकर्मण्यता से राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है आमजन को अपने रोजमर्रा के कार्यों हेतु भी सरकारी कर्मी को को रिश्वत देकर अपने कार्य कराने पढ़ रहे हैं सरकारी कर्मचारियों में संवेदनशीलता घाव हो गया है और सरकार चुप बैठी है राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के नाम पर प्रशासन शहरों की ओर शिविर पूरे राजस्थान में चलाया जा रहा है परंतु इस शिविर में सरकार केवल अखबार में विज्ञापन देकर वाहवाही लूटने में लगी है जबकि वास्तविकता में आमजन का शिविर में कोई कार्य नहीं हो रहा है।यह शिविर सरकार के सफेद हाथी साबित होकर पूर्णतः विफल है। राज्य में पुलिस और सत्ताधारी दल के नेताओं के गठजोड़ से के चलते अवैध खनन चरम पर है बेलगाम खनन माफिया के कारण राज्य के पोस्ट को भारी क्षति पहुंच रही है साथ ही राज्य के ईमानदार अधिकारियों और आमजन की जान भी सांसत में है आयोजन ईमानदार अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं खनन माफिया का ऐसा नंगा नाच इससे पहले कभी नहीं देखा गया राज्य के पुलिस थानों में धार्मिक स्थल के निर्माण व धार्मिक आरती पर राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर देश के बहुसंख्यक समुदाय के प्रति कांग्रेस की दुर्भावना जग जाहिर हो गई है कांग्रेस इस देश के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को नष्ट करने पर तुली हुई है। भारतीय जनता पार्टी केकडी उपखंड के कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से आमजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए राज्य के विपक्षी दल की हैसियत से आपका ध्यान जनविरोधी राज्य सरकार के कुकृत्य की ओर आकर्षित कर रहे हैं ओर जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते है। कार्यक्रम में जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,सावर उपप्रधान प्रभा किरण सिंह, केकड़ी उपप्रधान राजू धाकड़, , प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,भाजपा नेता मिथलेश गौतम,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत ,महामंत्री देववृत सिंह,एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,एस टी मोर्चा जिला महामंत्री रंगलाल भील व पर्वत मीणा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल कुमावत, महिला मोर्चा जिला महामंत्री इंदु मित्तल,जिला उपाध्यक्ष आशा कँवर,जिला मंत्री दमयंती जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मोहसिना बानो, मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया अर्जुन सिंह शक्तावत,गिरधर सिंह छाबड़िया,कन्हैया लाल विजय,कपिल सुवालका,महावीर सैन,राकेश हावा, प.स. सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह,विमल टेलर,मंडल कोषाध्यक्ष लोकेश साहू उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास व महावीर साहू,मंत्री प्रीतम जैन व सुरेश सेन,साबर उपप्रधान प्रभा किरण सिंह के करीब प्रधान राजू धाकड़,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक मित्तल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य एससी मोर्चा अध्यक्ष महेश नायक,महामंत्री संजय बेनीवाल, पार्षद कोमल राठी, प्रीति जैन,पूजा व्यास,मिश्रीलाल डसानिया कैलाश चौधरी,सुरेश साहू, सुरेश बोयत,दशरथ साहू,सत्तू माली, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत सिंह मुकेश लोहार चंद्रवीर सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह,रितेश जेन,महामंत्री आनन्द कीर,मंत्री कालू चौधरी,सुरेश कुड़ी,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता राठी व सुशीला लोधा, महामंत्री सीमा जेतवाल, रोहित जांगिड़,ओबीसी मोर्चा महामंत्री अमन सोनी व बंटी माली,नरेंद्र पारीक,हितेश व्यास, मनोज कहार राम प्रसाद कुमावत योगराज सिंह रामस्वरूप गुर्जर धर्मी चंद रेगर, ज्ञान प्रकाश राठी, दीपक मित्तल, देवव्रत सिंह सूरज वैष्णव, महावीर राठी, केदार साहू, सांवरलाल जाट, श्याम सुंदर शास्त्री, शंकर लक्षकार, दिलखुश जाकर रामअवतार सिखवाल पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष इंद्र नारायण गुर्जर,सुरेश कुड़ी,घनश्याम वैष्णव,रूपेंद्र पारीक, कमल शर्मा,भागचंद लोधा सहित हजारों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

error: Content is protected !!