शिशु की मौत के लिए दोषी डॉक्टरों के निलंबन की मांग

अजमेर। जेएलएन अस्पताल के शिशु रोग विभाग डॉक्टरों की लापरवाही से असमय मौत की आगोश में गये 8 वर्षीय मासूम जय की मौत के बाद सोमवार को पुरानी मडी स्थित सामुदायिक भवन में श्रीनामदेव क्षत्रिय टांक समाज की एक आमसभा आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सभा में शामिल विभिन्न सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों ने चिकित्सकों की लापरवाही से हुई मौत पर गहरा दुख और आक्रोष व्यक्त करते हुए दोषी चिकित्सा कर्मियों के निलम्बन की मांग के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की। इस अवसर पर सेव द चाइल्ड नाम की संस्था का गठन भी किया गया। यह संस्था जनवरी से प्रभावी होगी और शिशु वार्ड को गोद लेगी। आगामी 1 जनवरी को गांधी भवन चौराहे से विशाल जुलूस निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा जायेगा।
error: Content is protected !!