सीवरेज योजना पर सौ करोड़ खर्च, पर शुरू न हो पाई

अजमेर। आरयूआईडीपी की सीवरेज परियोजना 100 करोड खर्च करने के बाद भी चालु नहीं हो सकी। 10 साल पहले शुरू की गई इस योजना का काम आज भी बदस्तूर जारी है। अभी भी सीवरेज लाईनों के मैनहॉल चेक किये जा रहे हैं। आरयूआईडीपी ने जिस कछुआ चाल से जैसे तैसे शहर में 225 किमी. क्षेत्र को सीवरेज लाईन बिछाकर कवर किया और नगर निगम को हैंडओवर करना चाहा तो निगम के इंजिनीयरों ने इसमें कई तरह की खामियां निकाल दीं, जबकि नगर निगम प्रशासन को ही सीवरेज का रखरखाव और कनेक्शन देने का कार्य करना है। मेयो लिंक रोड पर पिछले 4 दिनों से सीवरेज के मैन हॉलों की सफाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिये बड़े बडे इंजन पम्प सेट डीजल से पानी उगल रहे हैं। वहीं इस मार्ग पर कई स्कूल और दफ्तर होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निगम के मुताबिक इन तककीकी खामियों को दुरुस्त करने के लिये 40 करोड़ की राशि और खर्च करनी है। यानी जितनी राशि सीवरेज लाइन बिछाने में खर्च की गई, उसकी 3 चौथाई उसे दुरुस्त करने में खर्च करनी पड़ेगी।
error: Content is protected !!