दिव्यांग बच्चों के संग बाल दिवस का आयोजन, उभरती प्रतिभाओं को किया सम्मानित

अजमेर, 13 अक्टूबर 2021 ,मीनू स्कूल चाचियावास में दिव्यांग बच्चों के संग सतगुरू इन्टरनेशनल स्कूल पंचशील अजमेर द्वारा बाल दिवस का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया । बाल दिवस का शुभारभ मुख्य अतिथि भुमिका थारवानी व कार्यक्रम अध्यक्ष ख्याति अरोडा एच.आर, और संस्था संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना एवं पदमा चौहान फैकल्टी सागर कॉलेज, महेश चौहान, समाज सेवी सौरभ कपूर आदि द्वारा पं.जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला, निबंन्ध, बाल कविता ,कहानी नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत में पदक प्राप्त करने व भाग लेने वाले दिव्यांग 21 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, लेपटॉप बैग भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही बाल दिवस आयोजन भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में राधेश्याम पाराशर ने कोंगो वादन ओर दिव्यांग बालिका गुंजन बागडीे ने घुमर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में जितेन्द्र छाजेड ,प्रिति जैन, चेतन चौधरी, दीपिका सुराना लक्ष्मण चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!