अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जन-जन में लोकप्रिय देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 88वें जन्म दिवस को भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर राज्य एवं केन्द्र में पुनः भा.ज.पा. का सुशासन लाने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी। भा.ज.पा. शहर जिला अध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारीगण, मण्डलों/अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण तय कार्यक्रम के मुताबिक दिनांक 25 दिसम्बर, मंगलवार को दोपहर 12ः30 बजे लोहागल रोड़ स्थित अपना-घर संस्थान पर पहंुचेगें जहां पर भा.ज.पा. द्वारा फल एवं मिठाई वितरित कर श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनायेगें तथा इसके पश्चात् पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमानुसार संकल्प लिया जायेगा। भा.ज.पा. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की है।
अरविन्द यादव, प्रवक्ता
मो. 9414252930