विद्युत निगम के 15 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के पन्द्रह आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेषनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेषन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया नियुक्त किये गये ट्रेनी में चार कर्मी को कनिष्ठ लिपिक, तीन को सहायक प्रथम के पद पर, सात को सहायक द्वितीय तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्रीमती उषा देवी सोगण पत्नी श्री महीपाल सानेल को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। जबकि धीरेन्द्र शर्मा पुत्र श्री शम्भुदयाल शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं, श्रीमती नारयणी धोबी पत्नी कन्हैयालाल धोबी को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा तथा सुषील कुमार पुत्र श्री शंकरलाल मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं के कार्यालय में नियुक्ति दी गयी है। इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर राकेष कुमार जाखड़ पुत्र लक्ष्मण सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर मे, राहुल कुलहरी पुत्र बिजेन्द्र सिंह कुलहरी को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं तथा रविन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह को अधीक्षण अभियंता अजमेर में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार सहायक द्वितीय के पद पर मोतीलाल मीणा पुत्र श्री वजेराम मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, मोहम्मद सहीद खान पुत्र मोहम्मद हुसैन को अधीक्षण अभियंता (पवस) चितौड़गढ़ में, महेष कुमार पुत्र रामूराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंुझुनूं में, किषनलाल हरिजन पुत्र श्री लालचंद हरिजन को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, रफीक मोहम्मद पुत्र श्री जान मोहम्मद को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, लक्ष्मणलाल मीणा पुत्र श्री हुरजी मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में तथा शाहीद अली पुत्र श्री अब्दुल रषीद को अधीक्षण अभियंता (पवस) अजमेर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती चन्दा डांगी पत्नी अनिल कुमार को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को 61,00 सहायक प्रथम को 5900 रूपये तथा चपरासी को रेमुनरेषन के रूप में 5300 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 25 दिसम्बर मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 25 दिसम्बर को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, राजपुरा, देवलियाकला सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

error: Content is protected !!