राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

केकडी 22 नवम्बर(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदान साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल कुमार गुप्ता ने मतदान की जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है। सरकार द्वारा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करना चाहिए। सरकार को मानव धर्म की पालना करते हुए जनता की भावनाओं का यथोचित सम्मान करना चाहिए। साथ ही छात्रों से अपेक्षा की कि वे अपने मत का प्रयोग धर्म, जाति, वर्ण ,संप्रदाय से रहित निर्भीक होकर योग्य व्यक्ति के चयन के लिए करें। डॉ नीता चौहान राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदान साक्षरता प्रभारी ने वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र छात्राएं 1/1/2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेंगे वह अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस डी एम) केकड़ी के आदेशानुसार दिनांक 23/11/2021 को महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिस का विषय है ‘मतदान अनिवार्य है’। अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले और मतदान जागरूकता में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। कार्यक्रम में लालाराम लोधा, के सी राँटा, बृजेश शर्मा, गणपत लाल जाट, हुसैन, विजय आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!