खेल कैलेंडर जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा खेल कैलेंडर जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
गत वर्ष कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए खेलों का आयोजन नहीं हुआ है परंतु इस वर्ष प्रदेश भर के सभी विश्वविद्यालयों ने खेल कैलेंडर जारी कर दिया है, परंतु अभी तक महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा खेल कैलेंडर जारी नहीं किया गया हैं। विश्वविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ी जल्दी खेल कैलेंडर जारी नहीं होने से भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलने से वंचित रह जाएंगे।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर के सभी विश्वविद्यालयों ने खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है परंतु महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा खेल फीस लेने के बाद भी अभी तक खेल कैलेंडर जारी नहीं किया इस कारण प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाने से वह राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में खेलने से वंचित रह जाएंगे। यह प्रतिभावान खिलाड़ियों की खेल भावनाओं पर कुठाराघात है। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द खेल कैलेंडर को जारी करें। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर योगेश अडानिया, कमलेश प्रजापत, कृष्णकांत शर्मा, अमित पुरोहित, सुरेंद्र पुरी, प्रेमराज मीणा, योगेश मीणा, ललित मीणा आदि एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!