डेंगू की रोकथाम हेतु फोगिंग टीमो को वार्डो हेतु रवाना किया

केकडी: 24नवम्बर(पवन राठी) / राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका क्षेत्र में डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारी से रोकथाम हेतु नगरपालिका द्वारा हाल में चार फोगिंग क्रय की गई। पूर्व में नगरपालिका के पास उपलब्ध एक फोगिंग मशीन से ही कार्य किया जा रहा था। वार्डों में फोगिंग कार्य में गति प्रदान करने हेतु फोगिंग की टीम गठित की जाकर टीम को पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष सम्पत देवी झारोटिया एवं उपस्थित पार्षदगणों एवं अधिशाषी अधिकारी बंसत कुमार सैनी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर फोगिंग मशीन की टीमों को रवाना किया गया तथा स्वास्थ्य निरीक्षक सिकंदर को पालिका क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्डो एवं सभी सरकारी कार्यालयों में फोगिंग करवाने हेतु आदेशित किया गया।
इस दौरान पार्षद संतोष गोपलान, मिश्रीलाल डसाणिया, रामराज शर्मा, रामधन माली, नदीम अख्तर, राजकुमार चावला एवं मनोनित पार्षद संज्जन बोयत, पदम रांठा, पार्षदपति राधेश्याम गोपलान तथा कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक सिकंदर राकेश कुमार पारीक सहा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मय कर्मचारी स्टाॅफ उपस्थित रहे।
आज प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत वार्ड संख्या 19, 20 एवं 21 जुवाडिया मोहल्ला के पास स्वर्णकार धर्मशाला में अभियान के दौरान आज कृषि भूमि के 8 पट्टे वितरण किये, 69 ए के आवेदन पत्र 8 प्राप्त किये, नामान्तरण के 13 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 8 निस्तारित किये गये, भवन निर्माण स्वीकृति के 7 आवेदन प्राप्त हुये व 1 प्रकरण निस्तारित किया गया। नल अनापति प्रमाण पत्र 6, जन्म प्रमाण पत्र 10 तथा 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र शिविर में जारी किया गया। शिविर के दौरान श्रीमान कमलेश कुमार साहू अध्यक्ष एवं श्री बसंत कुमार सैनी अधिशासी अधिकारी एवं पालिका कार्मिक श्री घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता, श्री भाग चन्द बैरवा कनिष्ठ लेखाकर, श्री रामगोपाल डांगा वरिष्ठ सहायक, श्री शब्बीर अहमद कनिष्ठ सहायक, श्री सोहन सिंह गौड़ कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे। 69 क के तहत अधिक से अधिक पटटा प्राप्त करने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में कमलेश कुमार साहू अध्यक्ष नगरपालिका मण्डल एवं बसन्त कुमार सैनी अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका मण्डल के हाथों से लाभार्थियों को 8 पट्टो का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान एक वृद्ध महिला जसोदा देवी सोनी सामाजिक सुरक्षा पेेशन वार्षिक सत्यापन के लिए उपस्थित हुई। जिसका मौके पर कमलेश कुमार साहू अध्यक्ष नगरपालिका, बसंत कुमार सैनी अधिशाषी अधिकारी ने स्वयं खडे होकर सत्यापन कार्य ई मित्र के माध्यम से तुरन्त करवाया गया तथा महिला की सत्यापन स्लिप प्रदान करते हुये महिला की पेंशन को निरन्तर कर दिया गया जिस पर महिला ने बहुत खुश होकर अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को आशीर्वाद प्रदान किया तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!