पुष्कर मेले में जागरूकता शिविर का आयोजन

दिनांक 19/11/2021 से 23/11/2021 तक राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में लैंगिक समानता,बालिका शिक्षा,बाल विवाह जैसे बड़े मुद्दे पर ग्रामीणवासी व विदेशी व्यक्तियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। ये शिविर 4 दिन तक लगातार आयोजित रहा जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने अपना समर्थक दिया साथ ही जागरूकता शिविर विभिन्न रूप से किया गया।जैसे ऊंट गाड़ी के माध्यम से रोड शो,मेरी सेल्फी, रेत कला, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।साथ ही संस्था द्वारा इस जागरूकता शिवर को और बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण व विदेशी पर्यटको से फीड बैक लिया जिसमें तमाम सवालों के जवाब बहुत ही प्रभावित रहे। संस्था के कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा का मानना है की ग्रामीण क्षेत्रो में लैंगिक समानता व बालिका शिक्षा को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। संस्था जागरूकता शिवर को अलग व बेहरत तरीके से अयोजित करने का प्रयास करती हैं जिससे लोगो को जागरूकता शिवर का महत्व समझ आ सकते।

error: Content is protected !!