श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई कर पहुंचाई गई आमजन को राहत

अजमेर, दिनांक 24.11.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिवस बुधवार दिनांक 24.11.2021 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रार्थी हितेष मकवाना ने अवगत करवाया कि प्रार्थी के पूर्ववर्ती पंचायत समिति अंराई में पदस्थापन के दौरान का वेतन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है साथ ही पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में स्थानान्तरण के उपरांत से आज दिनांक तक सेवाभिलेख एवं गत प्रमाण पत्र भी आज दिनांक तक नही भिजवाया गया है। प्रार्थी ने उक्त समस्या के समाधान हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, अजमेर से निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अंराई को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। पुलिस थानाधिकारी बान्दरसिन्दरी ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति किषनगढ़ के मार्फत पुलिस थाना, बान्दरसिन्दरी हेतु 2514.83 वर्गगज के पट्टे देने बाबत् जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, अजमेर के समक्ष आवेदन किया है जिसे जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। प्रार्थी किषन निवासी ग्राम नयागांव, किषनगढ़ ने अवगत कराया कि प्रार्थी की पुष्तैनी कब्जाषुदा भूमि आबादी क्षेत्र में स्थित है। इस भूमि पर प्रार्थी का कब्जा विगत 60,70 वर्षो से चला आ रहा है। इसके बावजूद प्रार्थी को पट्टा नही दिया जा रहा है। प्रार्थी ने पट्टा दिलवाये जाने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, अजमेर से निवेदन किया है जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी ग्रामवासी पीपलाज ने ग्राम पीपलाज के खसरा नं. 1966/1837 व खसरा नं. 3089/2263 को आबादी हेतु आरक्षित आदेष का पुर्नविलोकन कर निरस्त किये जाने बाबत् निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र अग्रेषित किया गया। प्रार्थी समस्त ग्रामीण तिलोरा ने सरपंच के पिछले कार्यकाल 2015-2020 में किये गये भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जॉच करने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर से निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। समस्त ग्रामवासीगण चांपानेरी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चांपानेरी के खेल मैदान हेतु आवंटित भूमि खसरा नं. 2152 में अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु निवेदन किया है जिस प्रकरण में जिला प्रमुख द्वारा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। प्रार्थी सुरेष चन्द बोहरा निवासी जेठाना ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पिताजी का जी.पी.एफ. खाता सं. 404831 की भुगतान राषि 257767/- रू. आज दिनांक तक प्राप्त नही हुई है। प्रार्थी ने उक्त राषि दिलवाने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा से निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी सुनीत शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति जवाजा ने अवगत कराया कि प्रार्थी का स्थानान्तरण अजमेर ग्रामीण से जवाजा कर दिया गया था। प्रार्थी की सेवा पुस्तिका पंचायत समिति श्रीनगर से आज दिनांक तक पूर्ण नही की गई है। सेवा पुस्तिका नही पहुंचने के कारण वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। प्रार्थी ने निवेदन किया है कि प्रार्थी की सेवा पुस्तिका पूर्ण करवाकर जवाजा भिजवाई जाये जिससे वेतन का भुगतान किया जा सके साथ ही प्रार्थी ने यह भी अवगत कराया कि दिनांक 18.09.2019 को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में तारीख होने के कारण प्रार्थी जयपुर चला गया। दिनांक 19.09.19 को प्रार्थी को निलम्बित कर मुख्यालय जिला परिषद कर दिया गया। प्रार्थी के द्वारा निलम्बर अवधि के लिए भुगतान करने बाबत् प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया लेकिन आज दिनांक तक भुगतान बकाया है। प्रार्थी ने बकाया भुगतान दिलवाने बाबत् निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। ग्रामवासी ग्राम लाणदी ने ग्राम पंचायत हरराजपुरा के ग्राम बचपडी की भूमि के खसरा नं. 319 एवं 320 सरकारी सिवायचक भूमि की आबादी निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। प्रार्थी सत्यनारायण सेन ग्राम पंचायत देवपुरी ने अवगत कराया कि ग्राम चौसला में काफी महिनो से बिसलपुर के पानी की सप्लाई नही की जा रही है। प्रार्थी ने पानी की सप्लाई करवाने हेतु निवेदन किया है जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति अंराई को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीगण पप्पू, रामदेव, रतन, सतीष एवं समस्त जाजियान गुर्जन ने अवगत कराया कि ग्राम गनाहेड़ा में इनका पुष्तैनी भैरू मंदिर एवं जगह है जिस पर ग्राम पंचायत गनाहेड़ा द्वारा ब्लॉक लगाये हुये है। दिनांक 23.10.2021 को इत्तला मिलने पर जब भैरू मंदिर पर आये तो गनाहेडा निवासी ग्यानी मेघवाल भूतपूर्व सरपंच पति ग्राम पंचायत गनाहेडा द्वारा लगाये गये ब्लॉको को ग्यानी मेघवाल व उसके सहयोगी उखाडकर खुर्दबुर्द कर रहे थे। ग्यानी मेघवाल व अन्य व्यक्तियों द्वारा कुटररचित दस्तावेज बनाकर प्रार्थीगण की पुष्तैनी जमीन का पटटा अपने एवं अपने परिवार के नाम बना लिया। प्रार्थीगण ने कुटरचित दस्तावेज बनाकर पुष्तैनी भैरू मंदिर ग्राम गनाहेडा का पटटा सं. 26 बुक सं. 52 दिनांक 17.10.2014 को निरस्त करवाने बाबत् निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला परिषद, अजमेर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।

दीपक कादीया
7737597589

1 thought on “श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई कर पहुंचाई गई आमजन को राहत”

Comments are closed.

error: Content is protected !!