सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ कब्बडी महाकुम्भ

*छात्र वर्ग में सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर चैंपियन वहीं छात्रा वर्ग में जयपुर बनी चैंपियन*
=======================
केकड़ी 1 दिसंबर(पवन राठी)राज्यस्तरीय कब्बडी महा कुम्भ का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुवा।समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता सागर शर्मा थे जबकि समारोह की अध्यक्षता अजय गुप्ता ए डी पी सी समग्र शिक्षा अभियान अजमेर द्वारा की गई।समारोह को कमलेश साहू पालिका अध्यक्ष केकड़ी शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केकड़ी खेमचंद लोढ़ा(सोनू)अध्यक्ष ग्रेनाइट माइनिंग समिति केकड़ी एवम पार्षद रामराज शर्मा द्वारा विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया गया। इससे पूर्व फाइनल मैच सम्पन्न हुए जिसमें प्रथम मुकाबला छात्रा वर्ग में जयपुर और चित्तौड़ के मध्य खेला गया जिसमें जयपुर ने चित्तौड़ को हराकर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी वहीं दूसरे फाइनल मुकाबले में छात्र वर्ग में शार्दुल सपोर्ट बीकानेर वर्सेस जयपुर के मध्य मैच खेला जो कि बहुत ही रोमांचक रहा अंत में सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता की विनर रही ।छात्रा वर्ग में प्रतियोगिता की तीसरी टीम पाली रही वहीं छात्र वर्ग में प्रतियोगिता की तीसरी पोजीशन पर जिला अजमेर रहा।समापन समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
संयोजक भगीरथ चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया तकनीकी एवं चयन समिति से किशन लाल जाट ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की।
मौसम ने किया प्रभावित
=================
मौसम की मार से कब्बडी महाकुंभ भी नही बच पाया।अचानक पलटे मौसम व बूंदाबांदी ने तमाम व्यवस्थाओं को ही बदल डाला जिसके कारण फाइनल मुकाबले विलंब से हो पाए और समापन समारोह भी शाम होते होते ही हो पाया।

error: Content is protected !!