*एबीवीपी ने दिया कुलपति को ज्ञापन*

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि कुलपति जी को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें पहेली विधि महाविद्यालय में तृतीय वर्ष में अस्थाई प्रवेश जल्द से जल्द प्रारंभ हो। जल्द से जल्द खेल कैलेंडर जारी किया जाए जिससे प्रतिभावान खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने से वंचित ना रहे। तीसरी राजस्थान में पंचायत और नगर निकाय के चुनाव हो रहे हैं तो राजस्थान सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर छात्र संघ चुनाव करावे और जिन विद्यार्थियों की डबल फीस कट गई उन्हें जल्द से जल्द फीस रिफंड की जाए। मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर बलराम अकोदिया, सुरेंद्र भूकर, सुआलाल गुर्जर, टीकम चंद, दिनेश गुर्जर, नरपत आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!