नियमित परीक्षार्थियों को आवेदन करने का एक और मौका

अजमेर 01 दिसम्बर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 की परीक्षा हेतु आवेदन करने से वंचित रहे नियमित परीक्षार्थियों को आवेदन करने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से परीक्षा हेतु ऑफलाईन आवेदन पत्र 10 दिसम्बर तक भर बोर्ड में जमा करा सकेंगे। ऑफलाईन आवेदन पत्र के लिए विशेष शास्ति और दुगना परीक्षा शुल्क सहित 11,200/- जमा कराने होंगे। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कुछ विद्यालय प्रधानों ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उनके विद्यालय के कुछ परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन करने से वंचित रह गये है। बोर्ड ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ऐसे विद्यार्थियों को अपने विद्यालय के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑफलाईन आवेदन करने का एक और अवसर दिया। इस संबंध में जानकारी बोर्ड की बेवसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!