क्लस्टर कार्यशालाओं का आयोजन हुवा

केकड़ी 7 दिसंबर(पवन राठी)
आज ब्लॉक केकड़ी में शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के हिंदी व पर्यावरण अध्ययन कराने वाले विषयों शिक्षकों की क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
केकड़ी ब्लॉक में कुल 6 स्थानों पर क्लस्टर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिनमें कादेड़ा, घटियाली, बोगला,जूनिया, सावर व गूजरवाडा में कुल 211 संभागीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति के तहत हुए परिवर्तनों को ब्लॉक के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सभी शिक्षकों को कोरोना काल के बाद छात्रों के अधिगम स्तर में किस तरह से वृद्धि की जाए इस बारे में निर्देशित किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत संदर्भ व्यक्ति जगदीश गुर्जर, रामधन गुर्जर ने कार्यशालाओं का निरीक्षण किया व सभी प्रकार की व्यवस्थाएं माकूल पाई गई।
प्रभारी संदर्भ व्यक्ति रामधन गुर्जर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कल भी जारी रहेगा जहां गणित व अंग्रेजी विषय से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षित किया जाएगा।
ब्लॉक के दक्ष प्रशिक्षकों में रामरतन मीणा, रामनिवास शर्मा, रामधन कुमावत, राजेंद्र प्रताप सिंह, विनोद शर्मा, धर्मराज वैष्णव, शरीफ मोहम्मद, रामसहाय मीणा, गोपाल खरवर,रामगोपाल धाकड़, विष्णु वैष्णव व चंद्रकांत कुमावत दोनों दिन कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!